शुभ मुहूर्त – २०८०

विक्रम संवंत २०८० के शुभ मुहूर्त

वैष्णवाचार्य पू पा १०८ गो श्रीरसिकप्रीतमलालजी (आचार्य गृहमंदिर – अहमदाबाद-विरमगाम -कामवन ) की प्रेरणा से श्री भार्गव हरीशजी उपाध्यायजी (मुंबई ) द्वारा वि. सं. २०८० में आने वाले लौकिक कार्यो के शुभ मुहूर्त की सूचि तैयार की गयी है। इस में आप विवाह – लग्न, उपनयन (यग्नोपवीत), खात मुहूर्त, वास्तु – कलश मुहूर्त, अन्नप्रासन मुहूर्त, नामकरण संस्कार मुहूर्त, चौल (मुंडन) संस्कार मुहूर्त, कर्ण छेदन मुहूर्त, वाहन खरीदी के मुहूर्त की पुरे साल में आने वाले मुहूर्त की हर माह की दिनांक दी गयी है। ज्यादा जानकारी के लिए पेज के विवरण पे श्री भार्गव हरीशजी उपाध्याय का संपर्क भी दिया है।